कैट टीम ने महाराज बाड़े एवं दाल बाजार के चिंतनीय हालात से स्मार्ट सिटी को कराया अवगत सीईओ ने इंजीनियरों को तत्काल आवश्यक प्लानिंग करने के दिये निर्देश

कैट टीम ने महाराज बाड़े एवं दाल बाजार के चिंतनीय हालात से स्मार्ट सिटी को कराया अवगत सीईओ ने इंजीनियरों को तत्काल आवश्यक प्लानिंग करने के दिये निर्देश

  • 24/03/2023 Posted By aadmin
news

कैट टीम ने महाराज बाड़े एवं दाल बाजार के चिंतनीय हालात से स्मार्ट सिटी को कराया अवगत सीईओ ने इंजीनियरों को तत्काल आवश्यक प्लानिंग करने के दिये निर्देश ग्वालियर, 24 मार्च। कॉन्फ़रडेसन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ग्वालियर की नवीन टीम ने आज शुक्रवार को अध्यक्ष दीपक पमनानी एवं महासचिव मनोज चौरसिया के नेतृत्व में प्रमुख पदाधिकारियों एवं कोर टीम के सदस्यों के साथ स्मार्ट सिटी मुख्यालय में स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर से सौजन्य भेंटकर महाराज बाड़ा एवं दाल बाजार की मूलभूत सुविधाओ को लेकर चर्चा की और उन्हें यहाँ की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि शहर के ह्रदय स्थल महाराज बाड़े पर एक स्मार्ट शौचालय बनाया जाए। पार्किंग स्थल के लिए साइनेज लगाए जाए। साथ ही विक्टोरिया मार्केट के पीछे स्थित कलारी के चलते रोज शाम के समय पूरे क्षेत्र का माहौल खराब रहता है, इसे ध्यान में रखते हुए कलारी को वहा से हटाने की मांग की। कैट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप पंजवानी ने सीईओ श्रीमती माथुर को बताया कि दाल बाजार में स्मार्ट वाशरूम की आवश्यकता है। साथ ही दाल बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की। कैट के कार्यसमिति सदस्य आकाश जैन ने कहा कि थीम रोड पर फ्लैग प्वाइंट के पास वाला पार्क कैट को दिया जाए, कैट उसे और सुंदर बनाकर उसका रख रखाव करेगा। अंकेंक्षक हरिओम चौरसिया ने मांग की कि स्मार्ट सिटी की सिटी बस सेवा को शीघ्र शुरू किया जाए और इसे ग्वालियर से टेकनपुर और बामोर तक किया जाए। कोर टीम सदस्य डॉ प्रमोद पहाड़िया ने मांग की कि बारादरी चौराहे की रोटरी को छोटा किया जाए ताकि वहां लगने वाले जाम की समस्या खत्म हो सकें। उन्होंने कैट द्वारा स्मार्ट सिटी में कार्यरत कर्मचारियों के लिए हार्ट चेकअप कैंप का आयोजन करने का प्रस्ताव रखा। कंफेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ग्वालियर की नवीन टीम द्वारा रखी गईं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनने के बाद स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर ने एक स्मार्ट वाशरूम दाल बाजार और दूसरा महाराज बाड़े पर बनाए जाने पर सहमति व्यक्त की और इंजीनियरों को निर्देशित किया कि शीघ्र ही दाल बाजार और महाराज बाड़े पर स्मार्ट वाशरूम के लिए कैट पदाधिकारियों के साथ मिलकर स्थान चिन्हित करें। विक्टोरिया मार्केट के पीछे स्थित कलारी को हटाने के लिए कलेक्टर ग्वालियर से चर्चा करने की बात उन्होंने कही । उन्होंने कहा कि दाल बाजार में रोड का पुनर्निमाण शीघ्र ही शुरू किया जाएगा, पार्किंग के साइनेज लगवाने के लिए ट्रैफिक विभाग से चर्चा कर लगाए जाने की बात उन्होंने कही। बाजार में कैमरे लगाए जाने की मांग पर श्रीमती माथुर ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे पुलिस विभाग द्वारा दाल बाजार में चिन्हित स्थान पर लगाए जायेंगे। इसको लेकर कैट टीम के साथ बैठक कर विधिवत कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी दिए गए। थीम रोड पर स्थित पार्क के लिए उन्होंने निगम आयुक्त से चर्चा करने की बात कही। कैट के हार्ट चेकअप कैंप के प्रस्ताव को श्रीमती माथुर ने सहर्ष स्वीकार करते हुए अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में इस आयोजन की सहमति प्रदान की। इस अवसर पर कैट ग्वालियर के अध्यक्ष दीपक पमनानी और सचिव मनोज चौरसिया, कैट महिला विंग की जिला अध्यक्षा साधना सांडिल्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप पंजवानी, गोपाल जायसवाल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विवेक जैन, प्रदेश सह सचिव ललित नागपाल, उपाध्यक्ष जे सी गोयल, कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल प्रवक्ता अंशुल गुप्ता संयुक्त सचिव अमित अरोरा, आकेक्षक हरिओम चौरसिया, कोर टीम मेंबर डॉ प्रमोद पहाड़िया, कार्य समिति सदस्य आकाश जैन, गिरीश शर्मा आदि, सोशल मीडिया प्रभारी प्रतीक अग्रवाल उपस्थित थे।

Upcoming Event
View All
Past Event
View All