ग्वालियर के समग्र विकास में व्यापारियों की भूमिका महत्वपूर्ण : मुन्ना लाल गोयल

ग्वालियर के समग्र विकास में व्यापारियों की भूमिका महत्वपूर्ण : मुन्ना लाल गोयल

  • 04/04/2023 Posted By aadmin
news

ग्वालियर के समग्र विकास में व्यापारियों की भूमिका महत्वपूर्ण : मुन्ना लाल गोयल कैट की कोर टीम सदस्यों ने चाय पर चर्चा में मध्यप्रदेश बीज निगम के अध्यक्ष के साथ शहर के विकास पर चर्चा की। ग्वालियर, 4 अप्रैल 2023 मंगलवार कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ग्वालियर द्वारा आज होटल रॉयल इन में चाय पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मध्यप्रदेश बीज निगम के अध्यक्ष श्री मुन्ना लाल गोयल के साथ कैट पदाधिकारियों एवं कोर टीम सदस्यों ने शहर के आधारभूत विकास एवं ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की। कैट के जिला अध्यक्ष दीपक पमनानी एवं जिला महामंत्री मनोज चौरसिया ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर की सड़क एवं अन्य मूलभूत आवश्यकताओं पर जल्द कार्य शुरू करने की आवश्यकता है। आईआईडीसी किसी भी औद्योगिक क्षेत्र की प्लानिंग कैट एवं अन्य व्यापारिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर बनाए ताकि भविष्य में प्लास्टिक पार्क, रेडिमेड पार्क जैसी स्थिति निर्मित न हो। इंड्ट्रियल एरिया की जमीन को दिल्ली, हरियाणा एवं छत्तीसगण की तरह फ्री होल्ड किया जाए। प्रदेश महामंत्री रवि गुप्ता ने कहा कि गार्बेज शुल्क के युक्तयुक्ति करण को शीघ्र लागू किया जाए। उदित चतुर्वेदी ने कहा कि ग्वालियर की समृद्ध हेरिटेज विरासत का बेहतर तरीके से प्रचार कर शहर के पर्यटन को बड़ाने के लिए कार्य किया जाएं। राष्ट्रीय कार्यकरिणी सदस्य कविता जैन ने कहा कि गलियों में होने वाले अतिक्रमण को शुरुआत में ही रोका जान चाहिए। नगर निगम ऐसा एप बनाए कि जिसमे ऑनलाइन शिकायत की जा सके। वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप पंजवानी के कहा कि दाल बाजार को साडा में शिफ्ट करने से पहले इनकम टैक्स, जीएसटी, आरटीओ एवं रजिस्टार जैसे शासकीय कार्यालयों को साडा शिफ्ट किया जाना चाहिए ताकि वहां आवाजाही शुरू हो सकें। दिनेश कुमार गोयल ने कहा कि इंदरगंज थाने के बाहर खड़ी गाड़ियों से जाम लगता है, इन्हे वहा से हटाया जाए। डॉ प्रमोद पहाड़िया ने मुरार के बारादरी चौराहे की ट्रैफिक समस्या को ठीक करने के लिए रोटरी को छोटा करने का सुझाव दिया। अजय चोपड़ा ने कहा कि जिला प्रशासन को अगले 30 - 40 वर्षों को ध्यान में रखकर शहर की सड़कों का निर्माण किया जाना चाहिए ताकि उन्हें बार बार खोदना न पड़ें। गजेंद्र अरोरा ने कहा कि शहर के होल सेल शू मार्केट को ट्रांसपोर्ट नगर या उसके आस पास जगह दी जाएं। मनोज अग्रवाल ने कहा कि राजपायगा रोड जो कि वर्षो से खराब है, उसका शीघ्र निर्माण कराया जाए। राजेंद्र मल्होत्रा ने कहा कि महाराजपुरा इंडस्ट्रियल एरिया की नालियों को मैन लाइन से मिलाया जाएं। हिमांशु अमरपुरी ने कहा कि हुजरात रोड का निर्माण कार्य शीघ्रता से पूर्ण किया जाए। सचिन राजपूत ने कहा कि अवैध रूप से संचालित लक्ष्मीगंज की पुरानी सब्जीमंडी को तुरंत बंद किया जाए । सुनील जैन ने बाजारों की पार्किंग समस्या से निजात दिलाए जाने की बात कही। सीए निधि गर्ग ने कहा कि फूड जोन वही डेवलप किए जाए जहां वाहन पार्किंग की व्यवस्था हो। कैट के सभी पदाधिकारियों की बात सुनने के बाद श्री गोयल ने कहा कि ग्वालियर में बहुत तेजी से एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन एलिवेटेड रोड जैसे विकास कार्य हो रहे है। जो जल्द ही साकार रूप लेंगे। उन्होंने बताया कि उन्होंने कैसे प्रयास करके मुरार नदी को पुनर्जीवित किया है। मुरार का जिला अस्पताल भी शीघ्र ही आधुनिक रूप में सामने होगा। थाटीपुर पुनर्घनत्वीकरण का काम शुरू हो चुका है ।वीआईपी सर्किट हाउस से एयरपोर्ट तक के लिए नए रोड का प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है। उन्होंने आज की बैठक में शहर के विकास के बारे में आए विभिन्न विचारों को संकलित करते हुए कैट पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही संबंधित विभागों से चर्चा कर विकास कार्यों को अमली जामा पहनाया जायेगा। साथ ही उन्होंने इस परिचर्चा के लिए कैट की सराहना की इस अवसर पर कैट के जिला अध्यक्ष दीपक पमनानी, प्रदेश महामंत्री रवि गुप्ता जिला महामंत्री मनोज चौरसिया, मुकेश अग्रवाल मुरार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप पंजवानी, अजय चोपड़ा, डॉ प्रमोद पहाड़िया, अंशुल गुप्ता, गजेंद्र अरोरा, मनोज अग्रवाल, विवेक जैन, राजेंद्र मल्होत्रा, शरद मंगल, सौरभ जैन, उदित चतुर्वेदी, संजय नीखरा, सचिन राजपूत, सुनील जैन, कपिल जैन, निधि गर्ग, कविता जैन, दिनेश कुमार बंसल, विकास हरलालका, हिमांशु अमरपुरी, आशीष कालानी उपस्थित थे।

Upcoming Event
View All
Past Event
View All