ग्वालियर को व्यसन मुक्त बनाने के लिए कैट और ब्रह्मकुमारी संस्थान मिलकर कार्य करेंगे : दीपक पमनानी

ग्वालियर को व्यसन मुक्त बनाने के लिए कैट और ब्रह्मकुमारी संस्थान मिलकर कार्य करेंगे : दीपक पमनानी

  • 11/04/2023 Posted By aadmin
news

ग्वालियर को व्यसन मुक्त बनाने के लिए कैट और ब्रह्मकुमारी संस्थान मिलकर कार्य करेंगे : दीपक पमनानी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ग्वालियर के व्यापार एवं उद्योग प्रभाग द्वारा कैट की नवीन कार्यकारिणी का सम्मान समारोह आयोजित ग्वालियर, 11 अप्रैल 2023 मंगलवार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के व्यापार एवं उद्योग प्रभाग द्वारा माधोगंज स्थित राजयोग केंद्र पर कैट की नवीन कार्यकारिणी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ पर बीके प्रहलाद भाई ने उपस्थित सभी कैट पदाधिकारियों को म्यूजियम विजिट कराया एवं संस्थान के क्रिया कलापों की जानकारी दी। कार्यक्रम के प्रायोजक विश्वविद्यालय के व्यापार एवं उद्योग प्रभाग के जोनल प्रभारी बीके डा गुरुचरण ने बताया कि आज हर क्षेत्र में कार्य कर रहे व्यापारी दिन भर तनाव में रहते है ऐसे में मेडिटेशन करके हम खुद को रिचार्ज कर सकते है। उन्होंने 2 मिनट मेडिटेशन कराकर सभी को इसकी अनुभूति भी कराई। संस्थान की संचालिका बीके आदर्श दीदी ने बताया कि हमें अपने जीवन की विभिन्न पारवारिक, सामाजिक एवं व्यवसायिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए सभी के बीच खुशियां बाटना है। किसी की वजह से हमें अपना व्यवहार नही बदलना चाहिए। कैट के जिला अध्यक्ष दीपक पमनानी ने कहा कि युवा पीढ़ी विभन्न प्रकार के व्यसनों के कुचक्र में फसकर अपना भविष्य खराब कर रही है। इसके लिए कैट और ब्रह्मकुमारी संस्थान मिलकर शहर में व्यसन मुक्ति अभियान चलाएंगे। कार्यक्रम में आदर्श दीदी द्वारा उपस्थित कैट के सभी कोर टीम मेंबर्स एवं पदाधिकारियों को सम्मान पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन बीके प्रहलाद भाई ने किया। इस अवसर पर कैट के जिला अध्यक्ष दीपक पमनानी, संयुक्त अध्यक्ष मुकेश कुमार जैन, जिला महामंत्री मनोज चौरसिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल जायसवाल, उपाध्यक्ष जे सी गोयल, मयूर गर्ग, संयुक्त सचिव अमित अरोरा, प्रदेश एडवाइजर बोर्ड सदस्य आकाश जैन, महिला विंग की अध्यक्ष साधना सांडिल्य, तालिब खान, अजय चोपड़ा, प्रवक्ता नीरज चौरसिया, अंशुल गुप्ता, गजेंद्र, मनोज अग्रवाल, राजेंद्र मल्होत्रा, हरिओम चौरसिया, सोशल मीडिया प्रभारी प्रतीक अग्रवाल, नितिन गोयल, दिनेश चंद्र बंसल, प्रिया दास उपस्थित थे।

Upcoming Event
View All
Past Event
View All